💥 *संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*
रिपोर्टर - राहुल शीतलानी
अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पड़वार के कोलान मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय आदिवासी युवक दुर्गेश कोल पिता किशन कोल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। युवक का शव उसके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर खेरदाई मंदिर के पास स्थित सन्यासी बाबा की तलैया के समीप देखा गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि उसकी मृत्यु सामान्य नहीं, बल्कि किसी साज़िश के तहत हत्या की जा सकती है।स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्गेश देर रात तक अपने घर पर ही था, लेकिन सुबह उसका शव घर से काफी दूरी पर संदिग्ध हालत में मिला।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।